दिल्ली। बाराबंकी से परिवर्तन रैली में भाग लेकर गोरखपुर लौट रहे रेल राज्यमंत्री मनोज सिंहा की कार उस वक़्त दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जब एक व्यक्ति अचानक उनके क़ाफ़िले के सामने आ गया। व्यक्ति को बचाने में क़ाफ़िले में शामिल तीन कारे आपस में टकरा गईं जिसमें मंत्री जी घायल हो गये।
घटना गोरखपुर के राजघाट की हैं।उन्हें कल गोरखपुर रुक कर शनिवार को कुशीनगर जाना था।
उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ उनक़ी जाँच में लगी टीम के एक डॉक्टर ने बताया की ऐक्सिडेंट में उबले बायें हाथ के कुल्हे के अपर की हड्डी टूट गई हैं। बाक़ी उनक़ी स्थिति नोर्मल हैं।
डिस्क्लेमर :इस आलेख में व्यक्त राय लेखक की निजी राय है। लेख में प्रदर्शित तथ्य और विचार से UPTRIBUNE.com सहमती नहीं रखता और न ही जिम्मेदार है