दिल्ली :- राहुल गांधी के संसद में आंख मारने पर केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा संस्कारों की बात करना सोशल मीडिया पर उन्हें भारी पड़ रहा है लोग तरह-तरह की ट्वीट उन्हें ट्रोल कर रहे हैं इसी कड़ी में प्रियंका गांधी के नाम से मशहूर टि्वटर हैंडल द्वारा स्मृति ईरानी पर तंज करते हुए ट्वीट किया गया जिसमें स्मृति ईरानी से पूछा गया दूसरों के पति उड़ाना भारतीय संस्कार तो नहीं है”
और दूसरे महिला का पति उड़ाना, ये भारतीय संस्कार तो नहीं है मैडम ? https://t.co/wVICxo0Lv8 #ThreadsOfExcellence
— Priyanka Gandhi (@WithPGV) January 6, 2019
प्रियंका गांधी के इस ट्वीट को ट्विटर यूजर्स ने खूब पसंद किया और रिट्वीट के साथ मजेदार रिप्लाई भी किए जिनमें से कुछ यह
दूसरे का पति कब्जा सम्मानजनक है इनके लिए।।।
— Nadeem Akhtar (@Biker_nadeem) January 6, 2019
फर्जी डिग्री मां बंगाली पति पारसी और खुद दुसरे के पति उड़ा कर नसीहत देरही है
— हमारा चौकीदार चोर है (@Khurshi86339428) January 6, 2019
गौरतलब हो कि प्रियंका गांधी के नाम से मशहूर टि्वटर हैंडल काफी सक्रिय रहता है और टि्वटर यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी बना हुआ है केंद्रीय मंत्री पर किए गए पलटवार को कुछ ही समय मे काफी संख्या में रीट्विट और लाइक्स मिले जिसकी वजह से स्मृति ईरानी को काफी फजीहत का भी सामना करना पड़ रहा है फिलहाल राहुल गांधी पर किया गया तंज उल्टा स्मृति ईरानी पर भारी पड़ता दिखाई पड़ रहा है
डिस्क्लेमर :इस आलेख में व्यक्त राय लेखक की निजी राय है। लेख में प्रदर्शित तथ्य और विचार से UPTRIBUNE.com सहमती नहीं रखता और न ही जिम्मेदार है