लखनऊ :- देश के सत्ताधारी दल द्वारा सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का राजनैतिक लाभ लेने के लिए बीजेपी चिंहो व नेताओ के साथ जगह-जगह हार्डिंग बैनर लगाए जाने पर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा लोगों ने सोशल मीडिया पर बीजेपी की जमकर फजीहत की जिस वजह से आज सोशल मीडिया के ट्विटर साइट पर #CreditChorPracharak ट्रेंड करने लगा लोगो उक्त #tag के साथ जमकर भड़ास निकाली लोगों ने लिखा
सैनिकों के कंधे पर राजनीति?
कुछ दिन पहले ही अमित शाह ने कहा था “ये शहादत बेकार नही जायेगी”और देखिये, बीजेपी की बाईक रैलियों में सेना का उपयोग शुरू भी हो गया है!
“शर्म” नाम की भी एक चीज़ होती है, वो कहाँ गई.भारतीय सेना भाजपा या कांग्रेस की नही,पूरे देश की है।#CreditChorPracharak pic.twitter.com/HfhcBQQbEd— madhav (@madhavmantri) March 2, 2019
यदि अभिनंदन की वापसी मोदी की कूट नीति की वजह से है तो माल्या, मोदी, चौकसी,और कोचर की फरारी क्या मोदी की छूट नीति की वजह से हुई है? #CreditChorPracharak
— SHIVANGI RAJPOOT NSUI (@ShivangiRnsui) March 2, 2019
हमारे पास पाकिस्तान में एक भी आतंकवादी के मारे जाने का प्रमाण नहीं है, लेकिन पुलवामा में 40 लोगों की जान जाने के बाद, हमने सीमा पार से गोलाबारी में एक दर्जन से अधिक सैनिकों और वायु सेना के कर्मचारियों को खो दिया है। #CreditChorPracharak#WithCongressGujarat
— Nilima Shah (@Nilima_ShahINC) March 2, 2019
युद्ध के माहौल में पता ही नही चला कब जीडीपी 8.7 से घटकर 6.6 हो गई मोदी ने 5 एयरपोर्ट बेच दिए 28000 करोड़ RBI से निकल लिए। #CreditChorPracharak
— Dr. Rafik Lodhi (@rafik_lodhi) March 2, 2019
हर युद्ध जंग सदा जवान और शहीदों से जानी जाती रही है पर इस दौर में मोदी और मोदी मीडिया मिलकर जवानों और शहीदों का क्रेडिट चोरी करने की पूरी कोशिश कर रहे है#CreditChorPracharak pic.twitter.com/N6NbVpLZ8F
— Rehan Zaidi #WithRG (@RehanZaidiIyc) March 2, 2019
सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं वोट नहीं घटने दूंगा,
मैं रैलियां नहीं रुकने दूंगा, मैं सीटें नहीं घटने दूंगा😁 #CreditChorPracharak— Mirza Yunus Beg (@MYB_INC) March 2, 2019
यदि अभिनंदन की वापसी मोदी की कूट नीति की वजह से है तो माल्या, मोदी, चौकसी,और कोचर की फरारी क्या मोदी की छूट नीति की वजह से हुई है? #CreditChorPracharak pic.twitter.com/RXd8d9VujY
— Farhan Shah (@farhanindian) March 2, 2019
हमारे पास पाकिस्तान में एक भी आतंकवादी के मारे जाने का प्रमाण नहीं है, लेकिन पुलवामा में 40 लोगों की जान जाने के बाद, हमने सीमा पार से गोलाबारी में एक दर्जन से अधिक सैनिकों और वायु सेना के कर्मचारियों को खो दिया है। #CreditChorPracharak
— SHIVANGI RAJPOOT NSUI (@ShivangiRnsui) March 2, 2019
असली फ़कीर वही है जो अपने एक पायलट को दुश्मन की कृपा पर छोड़कर 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' खेल ले,
बाकी सब तो एंटी नेशनल हैं।#CreditChorPracharak#CreditChorPracharak pic.twitter.com/FZmgaBZWEf— Ashvin Kumar Pandey (@Ashu_24) March 2, 2019
युद्ध के माहौल में लोग भूल गए जीडीपी 8.7 से घटकर 6.6 रह गई
मोदी जी ने 5 एयरपोर्ट बेच दिए
28000 करोड़ RBI से निकाल लिए
मोदी है तो मुमकिन है #CreditChorPracharak— Madhav Mantri (@madhavmantri1) March 2, 2019
डिस्क्लेमर :इस आलेख में व्यक्त राय लेखक की निजी राय है। लेख में प्रदर्शित तथ्य और विचार से UPTRIBUNE.com सहमती नहीं रखता और न ही जिम्मेदार है