लखनऊ :- उत्तर प्रदेश की प्रमुख सीटों में से एक लखनऊ सीट पर बीजेपी की राह इसबार आसान नहीं दिख रही है यूं लखनऊ लोकसभा बीजेपी के कब्जे में रही पर इस लोकसभा में लखनऊ के आम जन के मन में यह बात व्याप्त है कि लखनऊ में बीजेपी दो धड़ो में कार्य कर रही है, जो बीजेपी और राजनाथ सिंह के लिए शुभ संकेत नही है ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ लोकसभा सीट पर योगी आदित्यनाथ का राजनाथ सिंह को भरपूर सहयोग नहीं मिल रहा जिसका सीधा लाभ कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम को मिलता दिख रहा है !
कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम बीजेपी के राजनाथ सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं एक तरफ प्रमोद कृष्णम की हर जाति समुदाय धर्म के लोगों में लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ती जा रही दूसरी तरफ पूरे देश के साधू महत्मा एकत्रित होकर आचार्य प्रमोद कृष्णम के लिए सहयोग की मांग कर रहे जिससे राजनाथ के मुश्किल खड़ी हो गई है और बीजेपी के लिए लखनऊ की राह आसान नहीं दिख रही है !
डिस्क्लेमर :इस आलेख में व्यक्त राय लेखक की निजी राय है। लेख में प्रदर्शित तथ्य और विचार से UPTRIBUNE.com सहमती नहीं रखता और न ही जिम्मेदार है