कल ट्रांसपोर्ट नगर से मालवीय नगर के बीच मेट्रो का ट्रायल रन का उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव जी और पूर्व लोक निर्माण मंत्री और सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह जी के मौजूदगी में करेंगे। मेट्रो रेल का शिलान्यास मार्च २०१४ में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने किया था।

रिकॉर्ड समय में काम को पूरा करने का दावा करने वाली मेट्रो से आम लोगों को जहाँ ट्रैफिक की मुश्किलो से निजात दिलाएगी वहीँ नौकरी के नए आयाम की शुरुआत भी होगी।
लखनऊ मेट्रो की कुछ विशेषताएं –
(१) रेल डिबबे का खोल स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है जो हलके वजन का है।
(२) ये बेहद ऊर्जा कुल है क्योंकि इस में LED बत्तियों के साथ साथ रिजेनेरटिव ब्रेकिंग का भी इस्तेमाल किया गया है, ताकि ऊर्जा को ब्रेक लगाए जाने के दौरान ओवर हेड इलेक्ट्रिकल एनर्जी सिस्टम में लौटाया जा सके।
डिस्क्लेमर :इस आलेख में व्यक्त राय लेखक की निजी राय है। लेख में प्रदर्शित तथ्य और विचार से UPTRIBUNE.com सहमती नहीं रखता और न ही जिम्मेदार है