दिल्ली :- भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कम्पनी को एक वर्ष में 16000 गुणा लाभ मिलने की खबरें आने पर देश में मोदी सरकार की जमकर फजीहत हो रही है !
इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर सीधा हमला कर कर दिया है राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “”मोदीजी, जय शाह- ‘जादा’ खा गया|
आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए”
मोदीजी, जय शाह- 'जादा' खा गया|
आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए— Office of RG (@OfficeOfRG) October 9, 2017
अब देखना है कि मोदी सरकार व भारतीय जनता पार्टी इस नई मुसीबत से कैसे पार पाती है हालाँकि जानकारो की माने तो इस प्रकरण से मोदी सरकार की छवी को गहरा झटका लगा है !
डिस्क्लेमर :इस आलेख में व्यक्त राय लेखक की निजी राय है। लेख में प्रदर्शित तथ्य और विचार से UPTRIBUNE.com सहमती नहीं रखता और न ही जिम्मेदार है