कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के पहले दिन राहुल गांधी की बेबाकी लोगों के दिलों को छू गई ! राहुल गांधी ने हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखी उन्होंने 84 सिख दंगों से लेकर वर्तमान भारत तक खुलकर अपनी राय रखी !
एक तरफ राहुल ने नोटबंदी, जी
एस टी व बढती सम्प्रदायिकता आदि के लिए सरकार को आड़े हाथ लिया तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल वक्ता होने की प्रशंसा भी की !
राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर उनके दिए गए वक्तव्य पर देश मे नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी की
अंतरराष्ट्रीय नेता के रूप मे छवी उभर के सामने आई है !
राहुल गांधी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंच पर सरकार की आलोचना करने पर भारतीय जनता पार्टी व सरकार के मंत्री बेचैन व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा साफ देखी जा सकती है !
जानकारो की माने तो अमेरिका दौरा समाप्त होने के बाद स्वदेश लौटने पर राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी नये क्लेवर में दिखेगी !!!
डिस्क्लेमर :इस आलेख में व्यक्त राय लेखक की निजी राय है। लेख में प्रदर्शित तथ्य और विचार से UPTRIBUNE.com सहमती नहीं रखता और न ही जिम्मेदार है