अबेडकर नगर :- जनपद मुख्यालय अकबरपुर के मीरानपुर से निकलने वाले मोहर्रम के जुलूसो की तैयारी अंजुमन अकबरिया ने शुरू कर दी है !
पहली मोहर्रम का जुलूस पेवाड़ा मीरानपुर से निकलेगा जबकि दो मोहर्रम का मशहूर जुलूस बड़ा इमामबाड़ा मीरानपुर से निकलेगा ! रेहान जैदी ने बताया कि दो मोहर्रम को निकलने वाले जुलूस में एक दर्जन दुलदुल वह 7 ऊंटों की अमारी और आलम मुबारक बरामद होगा जो की जुलूस में जायरीनो के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहता है दो मोहर्रम का जुलूस रात्रि 9:00 बजे बड़ा इमामबाड़ा मीरानपुर से बरामद होगा जो पूरी रात गश्त करता हुआ प्रातः फैजाबाद रोड स्थित फात्मैन कर्बला में जाकर समाप्त होगा ! जुलूस की नकाबत आली जनाब मौलाना गुलाम मुर्तुजा साहब करेंगे जबकि जुलूस में तकरीर आली जनाब मौलाना सैयद नूरूल हसन आली जनाब मौलाना अली जाफर आली जनाब मौलाना जरार हुसैन साहब करेंगे ! जुलूस में अंजुमन नूर इस्लाम नगपुर जलालपुर अंजुमन हैदरिया अब्दुल्लापुर अंजुमन शम्शीरे हैदरी पकरी टांडा अंजुमन मोइनुउल मोमिनीन भादी शाहगंज अंजुमन जाफरिया लोरपुर नौहा मातम करेंगी ! जुलूस को सफल बनाने में अंजुमन सचिव हसन अस्करी मजलिसी अंजुमन सदर ग़ालिब अब्बास पप्पू रेहान जैदी मेहंदी रजा रजा अनवर सरताज अली इम्तियाज हुसैन सलमान अब्बास यासिर अज्मी आदि लगे हुए हैं
डिस्क्लेमर :इस आलेख में व्यक्त राय लेखक की निजी राय है। लेख में प्रदर्शित तथ्य और विचार से UPTRIBUNE.com सहमती नहीं रखता और न ही जिम्मेदार है