नई संस्कृति
आज सुबह सुबह पता चला कि हमारे देश के दो पत्रकारों के ई मैल अकाउंट और ट्विटर अकाउंट को हैक करके बहुत अनाप सनाप लिखा गया ।
ऐसा हि कुछ दीनो पहले हुआ था जब राहुल गांधी और कोंग्रेस पार्टी के ई मैल और ट्विटर अकाउंट हैक हुए थे।
इन सब में जो निकल कर बाहर आता है । वो है गाली गलौज की ,घृणा और द्वेष की राजनीति ,धर्म की ,जाति की राजनीति । एक अश्भ्य समाज की उत्पत्ति ।
क्या एक माँ बाप आपने बच्चों को ऐसी हि संस्कृति देना चाहते हैं।एक घृणित समाज । जहाँ देश के नाम पर लोगों में एक दूसरों के प्रति द्वेष हो । दूसरों की निजता को भंग किया जाए।
क्या हम और हमारा समाज तालिबानी संस्कृति की तरफ़ बड़ रहा हैं। अगर ऐसा है तो ये देश के लिए ख़तरे की घंटी हैं।
नौजवानों को समझना होगा, क्या वो अपने आने वाले पीडियो को यही संस्कृति देना चाहेंगे। जहाँ घृणा हो एक दूसरे के प्रति। डर हों।अभिव्यक्ति की आज़ादी ना हों।
मेरी कल्पना यहाँ समाप्त हो जाती है।
डिस्क्लेमर :इस आलेख में व्यक्त राय लेखक की निजी राय है। लेख में प्रदर्शित तथ्य और विचार से UPTRIBUNE.com सहमती नहीं रखता और न ही जिम्मेदार है