शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मेरे ही कार्यकाल में राजस्व संहिता लागू हुई जबकि 36 साल से राजस्व संहिता लागू नहीं हो पा रही थी।इससे किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है। न्याय उनके दरवाजे तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और मेरा प्रयास है कि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मेरे कार्यकाल में कुशीनगर में 6 बड़े पुल बनवाई गयी। इसके अलावा अनेकों सड़के व पुल बनवाये जो आज जनता के लिए काम आ रहे हैं। नहरों की दो बार सफाई करवाई जबकि पिछली सरकार में वर्षों तक नहीं हुई। हमने ही सिंचाई की व्यवस्था मुफत करवाई।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनावों में बंद पड़ी पडरौना चीनी मिल को चलवाने की घोषणा की थी लेकिन चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री ने अपना वादा नही निभाया और पडरौना चीनी मिल आज तक बंद पड़ी है।
शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा और आरएसएस वालों से सावधान रहने को कहते हुए याद दिलाया कि किस प्रकार 1992 में बाबरी मस्जिद ढांचा गिराकर सारे देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक दिया था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला कर मोदी ने पहले ही समाजवादी पार्टी की सरकार पुनः बनने का रास्ता और आसान कर दिया।
मार्ग के लोकार्पण से लोगों में हर्ष देखने को मिला।
डिस्क्लेमर :इस आलेख में व्यक्त राय लेखक की निजी राय है। लेख में प्रदर्शित तथ्य और विचार से UPTRIBUNE.com सहमती नहीं रखता और न ही जिम्मेदार है