लखनऊ :- भारतीय जनता पार्टी ने यूपी के आम चुनावों मे किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था ! उत्तर प्रदेश मे भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद से कर्ज माफी वादा पूरा करने की लगातार मांग चल रही थी जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने शर्तों के साथ किसानों के एक लाख तक के कर्ज को माफ करने की घोषणा की थी !
हालही मे कर्जमाफी के लिए चयनित किसानों को यूपी सरकार ने कर्ज माफी का प्रमाण पत्र बांटना शुरू किया जिसमें 13 पैसे 3 रू 7 रू आदि अंकित देखा गया है ! जिसे देखकर जनता में गुस्सा फूट पड़ा !
किसान कर्ज माफी पर फेसबुक यूजर ओवैस अफजल खान लिखते है कि- ” किसानों से किया वादा अगर पूरा नहीं करती भाजपा तो मान लीजिए कि 2019 में इनको भारी पड़ेगा !”
वही बृजेश चंद्रा लिखते है कि ” भाजपा सरकार किसानों की बदहाली का मखौल उड़ा रही है !”
मुकेश पांडे ने सरकार पर हमला बोलते हुए सख्त शब्दों में लिखा कि “यूपी सरकार का फातिहा पढ़ने का वक्त आ गया है !”
सुनिता रावत ने लिखा कि “किसान कर्ज माफी एक और जुमला है!”
विनय कुमार जैन ने लिखा “लोगों की भावनाओं से ही तो खेलना इनका शगल है”
वही पियूष चतुर्वेदी का मानना है कि “सबके साथ नही सिर्फ अपवाद है”!
डिस्क्लेमर :इस आलेख में व्यक्त राय लेखक की निजी राय है। लेख में प्रदर्शित तथ्य और विचार से UPTRIBUNE.com सहमती नहीं रखता और न ही जिम्मेदार है