उभरते युवा नेता एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव आज उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन पद के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। आदित्य इफको के डायरेक्टर के साथ साथ इंटरनेशनल कोआपरेटिव अलायन्स में सबसे कम उम्र के बोर्ड सदस्य भी हैं। ज्ञातव्य हो की श्री शिवपाल जी काफी अरसे से कोआपरेटिव से जुडे रहे हैं और अब आदित्य ने इसे आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है।
हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान ,लखनऊ में अपने एक व्याख्यान में आदित्य ने छात्रों से अपील की थी की ज्यादा से ज्यादा युवा कोआपरेटिव की तरफ आएं। उन्होंने कोआपरेटिव से होने वाले फायदे के बारे में भी छात्रों को बताया और इससे जुडे छात्रों के सवालों का बखूबी जवाब भी दिया।
बधाई देना वालों का लगा तांता-
निर्वाचन के बाद आदित्य को बधाई देने वालों का तांता लग गया। प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन के कर्मचारियों ने भी मिल कर बधाई दी एवं ख़ुशी प्रकट की।
डिस्क्लेमर :इस आलेख में व्यक्त राय लेखक की निजी राय है। लेख में प्रदर्शित तथ्य और विचार से UPTRIBUNE.com सहमती नहीं रखता और न ही जिम्मेदार है